Rose water Benefits in hindi

चेहरे के निखार के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करे ?

गुलाब जल जो त्वचा के पी.एच सतर को बनाये रखने मे मददगार होता है |यह त्वचा से धुला और दूसरी अशुदियो को साफ़ करता है| अगर आप मुहासों की समस्या से परेशान है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |


1)नींबू और गुलाब जलनीबूं मे अम्लीय गुण होता है और गुलाब जल जो की ठंडक का काम करता है|मुहासों की समस्या को दूर करने के लिए दोनों उत्पाद बहुत उपयोगी है|इसके लिए एक चमच नींबू के रस मे 2 चमच गुलाब जल को मिक्स कर ले और रूई के साथ  इस घोल को चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दे और फिर बाद मे चहरे को पानी से धो ले|


2)चन्दन पाउडर और गुलाब जल

 चन्दन पाउडर मे एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपता | इसलिए चन्दन पाउडर मे गुलाब जल मिक्स कर के पेस्ट को चहरे पर लगाये इससे आपकी कील मुहासों की समस्या दूर होगी |

3)मुल्तानी मिटटी और गुलाब जलरोजाना मुल्तानी मिटटी मे गुलाब जल मिलकर चहरे पर जरूर लगाये इससे चेहरे पर निखार आएगा हे और साथ मे मुहासों की समस्या कम होगी|4)संतरे का छिलका और गुलाब जलसंतरे का छिलका धुप मे सुखा ले और उसका पाउडर बना ले और उसमे गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और चहरे पर लगाए इससे चहरे पर निखार आएगा और दाग धब्बे से भी छुटकारा मिलेगा क्यूकि संतरे मे विटामिन सी की मात्रा होती है |5)गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द को दूर करेतेज धुप के कारण कई बार सिर मे दर्द होता है तोह उससे बचने के लिए ठंडे गुलाब जल मे रुमाल भिगो कर सिर पर आधा घंटा रखे इससे सिर को ठंडक मिलेगी |6)सन टेंन को दूर करेधूप के कारण सन टेंन हो जाये तो  गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगा ले इससे वो ठीक हो जायेगा|7)बालों के लिएनारियल तेल मे गुलाब जल मिलकर बालों की जड़ो मे और बालों पर लगा ले इससे बालों मे चमक और मजबूती आयेगी |8)आँखों के काले घेरो के लिएगुलाब जल मे एलोवेरा डालकर आँखों के नीचे रोज रात को लगाए इससे काले घेरो की समस्या धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाएगी |9)होठों के लिएरूखे होठों की समस्या को दूर करने के लिए  गुलाब जल मे शहद मिक्स कर के होठों पर लगाये इससे होठों पर चमक आयेगी |10)मेकअप से पहलेकोई भी मेकअप करने से पहले गुलाब जल  का इस्तेमाल चेहरे पर ज़रूर करे इससे चेहरे की ताजगी बनी रहती है |                                                

No comments:

Post a Comment