This Blog providing Product Reviews some Health,Beauty,Makeup Tips & Tricks.And i also share my some simple cooking recipes.
Rose water Benefits in hindi
3)मुल्तानी मिटटी और गुलाब जलरोजाना मुल्तानी मिटटी मे गुलाब जल मिलकर चहरे
पर जरूर लगाये इससे चेहरे पर निखार आएगा हे और साथ मे मुहासों की समस्या कम होगी|4)संतरे का छिलका और गुलाब जलसंतरे का छिलका धुप मे सुखा ले और उसका पाउडर
बना ले और उसमे गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और चहरे पर लगाए इससे चहरे पर
निखार आएगा और दाग धब्बे से भी छुटकारा मिलेगा क्यूकि संतरे मे विटामिन सी की
मात्रा होती है |5)गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द को दूर करेतेज धुप के कारण कई बार सिर मे दर्द होता है तोह
उससे बचने के लिए ठंडे गुलाब जल मे रुमाल भिगो कर सिर पर आधा घंटा रखे इससे सिर को
ठंडक मिलेगी |6)सन टेंन को दूर करेधूप के कारण सन टेंन हो जाये तो गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगा ले इससे वो ठीक
हो जायेगा|7)बालों के लिएनारियल तेल मे गुलाब जल मिलकर बालों की जड़ो मे
और बालों पर लगा ले इससे बालों मे चमक और मजबूती आयेगी |8)आँखों के काले घेरो के लिएगुलाब जल मे एलोवेरा डालकर आँखों के नीचे रोज
रात को लगाए इससे काले घेरो की समस्या धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाएगी |9)होठों के लिएरूखे होठों की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब जल मे शहद मिक्स कर के होठों पर लगाये
इससे होठों पर चमक आयेगी |10)मेकअप से पहलेकोई भी मेकअप करने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे पर ज़रूर करे इससे चेहरे की
ताजगी बनी रहती है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment