फेस पैक से निखारे अपने चेहरे की सुन्दरता 

1)दही फेस पैक
1 बड़ा चमच दही मे 1 छोटा चमच चन्दन पाउडर मिला ले और 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा छोड़ दे और फिर बाद मे ठण्डे पानी से चेहरा धो ले |

2) टोमाटो फेस पैक
1 बड़ा चमच टमाटर का गूदा ले और उसमे 2 छोटे चमच शहद मिलाकार पैक तैयार कर ले और 15 मिनट बाद चेहरा ठण्डे पानी से धो ले | यह फेस पैक सनटैन में भी लाभकारी है |


3) नींबू फेस पैक
1 बड़ा चमच नींबू का रस ले और उसमे आधा चमच शहद मिला ले और चेहरे पर 20मिनट तक लगा ले | इससे त्वचा मे कसाव आयेगा और चेहरे पर ग्लो भी |

   4)वाटरमेलोन फेस पैक

      तरबूज के जूस मे थोडा सा दही डालकर पेस्ट बना ले औरफिर चेहरे पर 15मिनट तक लगा छोड़ दे |
फिर चेहरा सूखने पर ठण्डे पानी से धो ले | इससे सनटैन मई भी रहत मिलेगी और चेहरा भी चमक जायेगा |


5) चन्दन फेस पैक
1 बडे चमच चन्दन पाउडर मे  गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगा ले और सूख जाने पर चेहरा धो ले | इससे चेहरे का रंग निखर जायेगा |

6) खीरा फेस पैक
थोड़े से खीरे को मिक्सी में दरदरा पीस ले और फिर उसमे में थोड़ी सी शकर मिलाकार कुछ देर फ्रिज में रख दे और फिर बाद में चेहरे पर लगा ले और जब यह सूख जाये तो चेहरे को रगड़े इससे चेहरे की  मृत त्वचा निकल जाएगी और चेहरा निखर जायेगा |


7) पुदीना फेस पैक
1 बड़ा चमच पुदीने की पतियों को पीस कर उसमे चुटकी हल्दी और 1 चमच गुलाब जल मिलकर पेस्ट तेयार  कर ले और चेहरें पर लगा ले | फिर सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो ले |


8) एलोवेरा मुल्तानी फेस पैक
1 बड़ा चमच एलोवेरा ले और उसमे मुल्तानी मिट्टी पाउडर और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले और फिर चेहरें पर लगा ले| चेहरा सूख जाने पर धो ले इससे चेहरें पर निखार आयेगा |

9) आम फेस पैक
आम के गुदे मे 1 छोटा चमच दही,1 छोटा चमच चन्दन पाउडर और आधा छोटा चमच शहद और चुटकी हल्दी मिलाकार पेस्ट तेयार कर ले और चेहरें पर लगा ले फिर सूख जाने पर धो ले| इससे चेहेरा चमक जायेगा |

10)आमला फेस पैक
1 बड़ा चमच आमला का रस ले और उसमे 1 चमच चन्दन पाउडर और 1 चमच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेऔर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा ले फिर सुख जाने पर धो ले | इससे चेहरे के दाग धबे कम हो जायेगे और त्वचा मई निखार आयेगा |

 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment